-
Advertisement
मुनाफे से गुजर रही SJVN में लगातार हिस्सेदारी बेच रही है केंद्र सरकार
शिमला। पड़ोसी देश नेपाल सहित भारत के 15 राज्यों में हाइड्रो, पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के प्लांट लगाने जा रही कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) का मुनाफा तेजी से बढ़ा है। पिछले साल भी कंपनी मुनाफे में रही है। शेयर मार्केट (Share Market) में SJVN के शेयर की कीमत 31 रुपये से बढ़कर 73 रुपये को पार कर गई है। इसके बावजूद केंद्र सरकार SJVN में अपनी हिस्सेदारी लगातार बेच रही है। पहले SJVN में केंद्र की हिस्सेदारी 65 फीसदी थी, जो अब घटकर 55 फीसदी रह गई है। केन्द्र सरकार फिर SJVN से अपनी 2.46 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने शनिवार को यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि SJVN में हिमाचल की 26 फ़ीसदी और आम लोगों की 18 फ़ीसदी हिस्सेदारी है। केन्द्र OFS यानि ऑफर टू सेल के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। उन्होंने बताया कि हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से काफी नुकसान हुआ है। इससे SJVN भी नही बच पाया है, लेकिन SJVN की परियोजनाएं इस आफत में भी सिल्ट आने से केवल 3 दिन बंद रहीं, जिससे 70 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा। बाकी बड़ा नुकसान SJVN को नही हुआ। शर्मा ने कहा कि SJVN ने आने वाले तीन वर्षो के लिए 10 हजार MW विद्युत उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है।
यह भी पढ़े:शहरी निकायों से 76 करोड़ वापस मांगने के फैसले से आ रही राजनीतिक बू- बोले संजय