- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi government) ने संवेदनशील और जम्मू-कश्मीर जैसे ऊंचाई वाले इलाकों व नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (Central Armed Police Force) के जवानों-अफसरों का रिस्क और हार्डशिप अलाउंस (Risk and Hardship Allowances) बढ़ाने का ऐलान किया है। मिली अपडेट के मुताबिक केंद्र सरकार ने इन जगहों पर तैनात इंस्पेक्टर रैंक तक के जवानों के रिस्क और हार्डशिप अलाउंस को प्रति महीने 7600 रुपए बढ़ा दिया गया है, वहीं इंस्पेक्टर रैंक से ऊपर के अफसरों का ये भत्ता प्रति महीने 8100 रुपए प्रति महीना बढ़ाने का फैसला किया गया है।
बता दें कि इससे पहले इन इलाकों में तैनात इंस्पेक्टर रैंक तक के सुरक्षाकर्मियों को प्रति महीने 9,700 रुपए और इंस्पेक्टर रैंक से ऊपर के अफसरों को प्रति महीने 16,900 रुपए प्रति महीने रिस्क और हार्डशिप अलाउंस मिलते थे। इस तरह, अब इंस्पेक्टर रैंक तक के सुरक्षाकर्मियों को 17,300 रुपए प्रति महीने और इंस्पेक्टर रैंक से ऊपर तक के अफसरों को 25,000 रुपए प्रति महीने रिस्क और हार्डशिप अलाउंस मिलेगा। 2 साल बाद इसमें बढ़ोतरी हुई है। गृह मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
- Advertisement -