Home » देश-दुनिया » इन सरकारी कर्मचारियों को केंद्र ने दिया तोहफा, मिलेगा 78 दिनों का बोनस
इन सरकारी कर्मचारियों को केंद्र ने दिया तोहफा, मिलेगा 78 दिनों का बोनस
चुनावों में मिलेगा सरकार को फायदा
Update: Wednesday, October 10, 2018 @ 5:12 PM
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा त्योहारों के सीजन से ठीक पहले
रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का वेतन बोनस के रूप में देने का ऐलान कर बड़ा तोहफा दिया है।
पिछले साल भी रेल कर्मियों इतना ही बोनस दिया गया था। रेलवे बोर्ड ने 2017-18 के लिए रेल कर्मचारियों के संगठनों से बातचीत के बाद अपने कर्मचारियों को उत्पादकता-लिंक बोनस के रूप में 78 दिनों का वेतन बोनस के रूप में देने का प्रस्ताव दिया था।
वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए रेल कर्मियों को यह बोनस रूपी तोहफा दिया गया है।
वहीं अगले साल होने वाले आम चुनाव के हिसाब से भी यह फैसला सरकार के पक्ष में जाता नजर आ रहा है। बता दें कि हार साल 12.26 लाख रेल कर्मचारियों को दशहरा से पहले बोनस का भुगतान किया जाता है। बता दें कि रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल के कर्मचारी इन कर्मचारियों में शामिल नहीं होते हैं।