-
Advertisement
Cabinet:59 हजार करोड़ की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना को मंजूरी, चार करोड़ छात्रों को मिलेगा लाभ
नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ( Central cabinet)ने बुधवार को 59 हजार करोड़ रुपए की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना( Post matric scholarship scheme) को अनुमति दे दी। इस योजना से पांच वर्ष में चार करोड़ अनुसूचित जाति( Scheduled Caste) के छात्र छात्राओं को लाभ होगा। केंद्र सरकार इस पर 35,534 करोड़ रुपए खर्च करेगी बारि राशि राज्य सरकारें वहन करेगी। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ( Union Minister Thawar Chand Gehlot) ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी।
यह भी पढ़ें:- केंद्रीय कैबिनेट: RBI के अंतर्गत आए सभी Co-operative बैंक; पशुधन विकास के लिए 15000 करोड़
#CabinetDecisions: Government approves over Rs. 59,000 Crore Post Matric Scholarship scheme for more than 4 Crore SC students in 5 years. #EducationForAll pic.twitter.com/pBy2wNh8qa
— MyGovIndia (@mygovindia) December 23, 2020
इसके अलावा मोदी कैबिनेट ने देश में डीटीएच सेवाएं ( DTH Services) प्रदान करने के लिए दिशा-निर्देशों में संशोधन को मंजूरी देने का फैसला किया। अब, 20 वर्षों के लिए जारी किया जाने वाले डीटीएच लाइसेंस के लिए शुल्क त्रैमासिक से लिया जाएगा। कैबिनेट ने फिल्म प्रभाग, फिल्म समारोह निदेशालय, भारत के राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के साथ भारतीय बाल फिल्म सोसायटी के विलय को मंजूरी दे दी है।
DTH license to be issued for 20 yrs
Renewal will be done in every 10 years
License fee to be collected quarterly
Sharing of Infrastructure between DTH operators 2/2
Read here: https://t.co/B7hdBuIfou pic.twitter.com/KWGZ8gVBgs
— PIB India (@PIB_India) December 23, 2020