- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने गुरूवार को राज्यों को इमरजेंसी रिस्पांस हेल्थ सिस्टम पैकेज (Emergency Response Health System Package) देने का ऐलान किया है। इसके तहत कोरोना के खर्च के लिए सारी रकम केंद्र सरकार देगी। केंद्र सरकार राज्यों को इंफ्रास्ट्रक्चर और संसाधन बेहतर करने के मद्देनजर यह पैकेज देगी। इस पैकेज को तीन चरणों में बांटा गया है तीन चरणों के दौरान ही राज्य सरकार को केंद्र की तरफ से पैसे दिए जाएंगे। इस पैकेज के तहत पहला फेज 1: जनवरी 2020 से जून 2020 तक होगा, दूसरा फेज जुलाई 2020 से मार्च 2021 तक और तीसरा फेज अप्रैल 2021 से मार्च 2024 तक होगा।
इस सर्कुलर को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव व हेल्थ कमिश्नर्स को भेज दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि तत्काल फंड जारी किया जा रहा है। पहले फेज में दिए गए पैसों का उपयोग Covid हॉस्पिटल, आइसोलेशन वार्ड, ICU, वेंटिलेटर्स, ऑक्सीजन सप्लाई, लैब, पीपीई, मास्क, हेल्थ वर्कर की नियुक्ति जैसी चीजों में खर्च किया जा सकेगा। पैकेज के तहत कोरोना वायरस संक्रमित लोगों में रोकथाम और राष्ट्रीय और राज्य सत्र पर हेल्थ सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। इसमें मेडिकल उपकरण, दवाइयों की खरीद, लैब बनाना, और बायो-सिक्योरिटी तैयारियों समेत निगरानी गतिविधियों को मजबूत करना शामिल है।
- Advertisement -