- Advertisement -
कांगड़ा। पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली (GS Bali)ने कहा कि मुझे इस बात की लगातार पीड़ा हो रही है कि शिमला को कांगड़ा से व पठानकोट को मनाली (Pathankot-Manali)से जोड़ने वाले दोनों राष्ट्रीय उच्च मार्गों के Fourlane प्रोजेक्ट को रद करके केंद्र सरकार ने अपना पल्ला झाड़ लिया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकान के वक्त केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जब हिमाचल आए थे तो हमारे आग्रह पर शिमला-मटौर व पठानकोट- मनाली एनएच को फ़ॉरलेन करने व नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया( National Highway Authority of India) द्वारा इसके निर्माण व रखरखाव व अन्य कार्य की घोषणा ही नहीं की अपितु इन मार्गों के सर्वे करवाने के आदेश भी जारी किए थे । लेकिन अब केंद्र के पल्ला झाड़ लेने से लगता है कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने इन योजनाओं को कार्यरूप देने में कोई कार्य नहीं किया ।
- Advertisement -