-
Advertisement
कर्मचारियों व पेंशन भोगियों के लिए गुडन्यूज, महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है सरकार
नई दिल्ली। केंद्र सरकार अपना कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है। सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के मंहगाई भत्ते (डीए) में चार फीसदी बढ़ोतरी कर सकती है, इस प्रकार महंगाई भत्ता 38 फीसदी से 42 फीसदी हो जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डियरनेस एलाउंस व डियरनेस रिलीफ में हर साल पहली जनवरी व पहली जुलाई से बढ़ोतरी का नियम चल रहा है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का डिए सीधा चार फीसदी बढ़ सकता है।
यह भी पढ़े:नारी सम्मान योजनाः महिलाओं को जून से मिलेंगे 1500 रुपए, खाका तैयार
ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव, शिव गोपाल मिश्रा ने कहा, दिसंबर 2022 के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू 31 जनवरी, 2023 को जारी की था। महंगाई भत्ते में 4.23 फीसदी बढ़ोतरी बैठती है। लेकिन सरकार डीए में दशमलव को नहीं लेती। ऐसे में डीए को चार फीसदी अंक की वृद्धि हो सकती है। इसे 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग अपने राजस्व निहितार्थ के साथ डीए बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करेगा और प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष मंजूरी के लिए रखेगा।डीए बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी होगी। वर्तमान में एक करोड़ से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है।