- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं (Domestic gas consumers) को राहत दी है। एलपीजी (LPG) घरेलू गैस सब्सिडी वाला सिलेंडर अब पहले के मुकाबले 100 रुपए कम दाम में मिलेगा। हिमाचल में सब्सिडी वाला सिलेंडर इस फैसले के पूर्व 781 का मिल रहा था और अब यह 681 रुपए का मिलेगा।
वहीं, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज (Education Minister Suresh Bhardwaj) ने केंद्र सरकार के बिना सब्सिडी (Subsidy) वाला घरेलू गैस सिलेंडर (Gas cylinder) के दाम 100 रुपए कम करने के निर्णय का स्वागत किया है। मंत्री ने इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर को 100 रुपए तक सस्ता किया है।
बीजेपी के जिला अध्यक्ष संजय सूद, महामंत्री विजय परमार, प्रमोद ठाकुर, मोहन सिंह ठाकुर, प्यार सिंह कंवर, प्रवक्ता कर्ण नंदा, सुदीप, मंडल अध्यक्ष प्रदीप कश्यप, रणदीप कंवर और अमर सिंह ठाकुर ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। बीजेपी नेताओं ने कहा की बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 100 सस्ता करना जनता के लिए एक बहुत बड़ी राहत है।
- Advertisement -