-
Advertisement
केंद्र सरकार ने #Twitter को भेजा नोटिस: लेह को बताया जम्मू-कश्मीर का हिस्सा
नई दिल्ली। सोशल मीडिया के दिग्गज प्लेटफार्मों में से एक ट्विटर पर निलंबन का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, केंद्र सरकार ने लेह (Leh) को लद्दाख के बजाय जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का हिस्सा दिखाने के लिए ट्विटर को नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि ट्विटर के वैश्विक उपाध्यक्ष को नौ नवंबर को भेजे नोटिस में मंत्रालय ने कहा कि यह भारतीय संसद की संप्रभुता की भावना का उल्लंघन है क्योंकि संसद ने लद्दाख को भारत का केंद्रशासित प्रदेश घोषित किया है और लेह उसका मुख्यालय है।
इससे पहले लेह को चीन का हिस्सा बता चुका है ट्विटर
मामले पर जवाब देते हुए ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने चिट्ठी का जवाब दे दिया है और उन्होंने जियो टैग मामले से संबंधित लेटेस्ट जानकारी के साथ विस्तृत अपडेट को साझा किया है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि ट्विटर सरकार और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के साथ सार्वजनिक संवाद करने के लिए प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की पूर्ववर्ती स्थिति को पिछले साल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था। जिसके बाद लेह अब केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का एक हिस्सा है।
यह भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी इस साल सीमा पर जवानों के साथ मना सकते हैं #Diwali; जानें ब्योरा
इससे पहले जब लेह को चीन को हिस्सा दिखाया गया था, तब ट्विटर के संस्थापक जैक डॉर्सी को नोटिस भेजा गया था। इस बार जारी किए गए नोटिस में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ट्विटर के ग्लोबल वाइस प्रेजिडेंट से सवाल किया है कि ‘गलत नक्शे को दिखाकर भारत की क्षेत्रीय संप्रभुता का अपमाान करने के लिए ट्विटर और उसके प्रतिनिधियों पर कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए?’