- Advertisement -
शिमला। केंद्र सरकार केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कई अहम पदों पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को तैनात करने जा रही है। उसने सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम (सीएसएस) के तहत की जाने वाली नियुक्तियों और चीफ विजिलेमस ऑफिसर (सीवीओ) के पदों के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के अफसरों से आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में केंद्र के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त सचिव पीके त्रिपाठी ने राज्य सरकार को लिखा है। केंद्र सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के पत्र के बाद राज्य के कार्मिक विभाग ने सभी आईएएस अफसरों को पत्र लिखा है। कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव ने हिमाचल कैडर के आईएएस अफसरों को लिखा है कि केंद्र सरकार अपने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम में अफसरों की तैनाती करता है। इसके अलावा इन उपक्रमों में चीफ विजिलेंस ऑफिसर की भी तैनाती की जाती है। ये तैनाती डेपुटेशन पर की जाती है।
कार्मिक विभाग ने लिखा है कि सीएसएस और सीवीओ के पदों को लिए आवेदन करने के इच्छुक आईएएस अधिकारी ऑनलाइन अपना आवेदन करें। उन्हें केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में आवेदन करना होगा। कार्मिक विभाग ने इसके लिए अपना पूरा परफार्मा तैयार किया है और उसमें सारी जानकारी भरकर देनी है। इसके बाद केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग आए नामों की स्कूटनी करेगी और जो पात्र होंगे, उन्हें आगे केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों में विभिन्न पदों पर तैनाती देगी। कार्मिक विभाग ने ऐसे इच्छुक आईएएस अफसरों से एक सप्ताह में आवेदन करने को कहा है। साथ ही इसकी प्रति उन्हें भी भेजने को कहा है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त सचिव पीके त्रिपाठी को भी सूचित कर दिया है।
- Advertisement -