- Advertisement -
नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह( #Amit_Shah) की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में शामिल हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal)ने कहा कि कोरोना से निपटने पर चर्चा की गई। केंद्र सरकार ने कहा है कि डीआरडीओ ( DRDO)द्वारा चलाए जा रहे अस्पताल में 750 आईसीयू बेड ( ICU Bed) की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी एजेंसी मिलकर काम करें। प्रदूषण से निपटने पर कोई चर्चा नहीं हुई। सबसे बड़ी दिक्कत आईसीयू बेड की है। अमित शाह के साथ इस बैठक में दिल्ली सीएम के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, दिल्ली के एलजी अनिल बैजल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मौजूद थे।
दिल्ली के अंदर कोविड-19 के बढ़ते मामलों और यहां मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की समीक्षा करने के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक की।
मई 2020 में मोदी सरकार ने दिल्ली की जनता को कोरोना से बचाने के लिए दिल्ली सरकार के साथ विभिन्न कदम उठाये थे जिनके सकारात्मक नतीजे सभी को देखने को मिले थे। pic.twitter.com/iTOW18kATd
— Amit Shah (@AmitShah) November 15, 2020
सीएम केजरीवाल ने कहा कि वे केंद्र सरकार, गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं कि उन्होंने ये मीटिंग बुलाई। इस वक्त ये जरूरी है कि सभी लोग मिलकर काम करें ताकि दिल्ली के लोगों की जान को बचाया जाए। 20 अक्टूबर के बाद से दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में कोविड बेड की संख्या तो ठीक है लेकिन आईसीयू बेड की संख्या कम है। केंद्र सरकार ने हमें भरोसा दिलाया कि डीआरडीओ का जो सेंटर है, वहां पर अगले दो दिनों में पांच सौ आईसीयू बेड्स उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उसके अगले कुछ दिनों में 250 और उपलब्ध कराए जाएंगे. लगभग 750 आईसीयू बेड्स ( ICU Beds) वहां पर उपलब्ध हो जाएंगे. टेस्ट की संख्या को साठ हजार से बढ़ाकर एक लाख तक ले जाना है। केजरीवाल ने बताया कि दूसरा निर्णय टेस्ट को लेकर हुआ है। अभी हम रोज 60 हजार टेस्ट कर रहे हैं, जिसे अब बढ़ाकर 1 लाख से अधिक किया जाएगा। बाजार को बंद करने के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि पाबंदियों को लेकर आज कोई चर्चा नहीं हुई है। गृह मंत्रालय इस पर कल बैठक करने वाला है।
- Advertisement -