- Advertisement -
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल आने वाले दिनों में सस्ता हो सकता है। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने के बारे वित्त मंत्री अरुण जेटली बड़ा ऐलान कर सकते हैं। जिसको लेकर ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपए तक की कमी की जा सकती है।
गौरतलब है कि गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 15 पैसे और 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि सरकार भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंतित है। सूत्रों की मानें तो सरकार को इस बात का पता है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और वे इसके लिए विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।
बताया गया है कि इस संबंध में बुधवार शाम को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहां पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात भी की। जिसमें डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमत और अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे प्रभाव के बारे में चर्चा भी की गई। गुरुवार को सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी की गई अधिसूचना में बताया गया था कि पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 15 पैसे और 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं।
- Advertisement -