-
Advertisement

हिमाचल: केंद्रीय विवि आफलाइन लेगा परीक्षाएं, अंतिम सत्र का शेड्यूल तय; यहां जाने
धर्मशाला। हिमाचल में कोरोना के चलते शैक्षणिक संस्थानों में आनलाइन पढ़ाई की प्रणाली शुरू की गई थी। इसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी आनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। लेकिन अब हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University) में अकादमिक सत्र 2021-22 मानसून सेमेस्टर के अंतिम सत्र (Final Session) की सभी परीक्षाए आफलाइन करवाई जाएंगी। इन परीक्षाओं का शेड्यूल (Schedule) तय कर दिया है। 14 फरवरी से विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए आफलाइन माध्यम से परीक्षाएं करवाई जाएंगी। विश्वविद्यालय ने इसको लेकर शेड्यूल भी तय कर दिया है। परीक्षाएं (Exam) 14 फरवरी से 03 मार्च, 2022 तक आयोजित होंगी। सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड से कोविड-19 की अनुपालना करते हुए आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कोरोना के साये में केंद्रीय विवि लेगा ऑफलाइन परीक्षाएं, जारी किया शेड्यूल
इस संबंध में विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुमन शर्मा के अनुसार कोविड के संबंध में प्रदेश सरकार के फैसले को देखते हुए विवि प्रबंधन ने परीक्षाओं को लेकर अपना शेड्यूल तय किया है। अब अंतिम सत्र की सभी परीक्षाएं 14 फरवरी से लेने का फैसला लिया है। परीक्षाएं 03 मार्च तक चलेंगी। पहले यह परीक्षाएं जनवरी माह में आयोजित की जा रही थीं, उस समय कोविड या लॉकडाउन (Lockdown) की कोई संभावना नहीं थी, लेकिन फिर कोविड और लॉकडाउन के कारण परीक्षाओं को स्थगित किया गया। लेकिन अब प्रदेश सरकार के जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही विवि प्रशासन की ओर से परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। कोविड के प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखते हुए परीक्षाएं ली जाएंगी। सभी की जानकारी हेतु सूचना को बेवसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page