- Advertisement -
Justice KM Joseph : नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के Chief Justice KM Joseph को पदोन्नति देकर Supreme Court का जस्टिस बनाने संबंधी शीर्ष अदालत की Collegium की सिफारिश आज पुर्नविचार के लिए वापस लौटा दी। केंद्र सरकार ने Supreme Court Collegium से न्यायमूर्ति जोसेफ के नाम पर एक बार फिर से विचार करने को कहा है। सरकार का यह कदम वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु मल्होत्रा के नाम पर मोहर लगने के एक दिन बाद आया है। Collegium ने दोनों के नाम की सिफारिश की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने सिर्फ मल्होत्रा के नाम पर मोहर लगाई है, जबकि Justice Joseph का नाम वापस भेज दिया है। विपक्षी दल, कुछ वकील और नेता इसे उत्तराखंड में 2016 में लगे राष्ट्रपति शासन को निरस्त करने के फैसले से जोड़कर देख रहे हैं।
कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को पत्र लिखकर Justice Joseph के नाम पर Collegium में फिर से विचार करने का अनुरोध किया। प्रसाद ने चीफ जस्टिस को यह भी सूचित किया कि वरिष्ठ अधिवक्ता इन्दु मल्होत्रा को आज Supreme Court का न्यायाधीश नियुक्त कर दिया गया है। Collegium ने दस जनवरी को एक प्रस्ताव में जस्टिस जोसेफ और इंदु मल्होत्रा को शीर्ष अदालत में न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की थी।
- Advertisement -