-
Advertisement
Budget 2024 : हिमाचल में आपदा से तबाह इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट देगा केंद्र
Budget 2024: केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Minister Nirmala Sitharaman) ने आम बजट (Budget 2024) में हिमाचल के लिए मदद का ऐलान किया है। ये मदद आपदा से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए दी जाएगी। आपदा से तबाह इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कितना बजट मिलेगा इसका जिक्र अभी नहीं किया गया है। हिमाचल (Himachal) के अलावा असम के बाढ़ प्रबंधन के लिए धन राशि दी जाएगी।
अवसंरचना
🔹पूंजीगत व्यय के लिए 11,11,111 करोड़ का प्रावधान, जो हमारी जीडीपी का 3.4 प्रतिशत होगा#UnionBudget2024 #Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/nLUOjZiUY2
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 23, 2024
12 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान
जाहिर है कि हिमाचल में गत वर्ष मानसून ने तबाही मचाई थी और बाढ़ व बादल फटने(floods and cloudbursts) की घटनाओं से प्रदेश में 12 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ था। पूरे मानसून सीजन(Monsoon Season) में 500 से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी थी और 519 लोग घायल हुए थे। इतना ही नहीं 39 लोग लापता भी हए थे। 21,143 मवेशियों की भी जान गई थी। बीते साल प्रदेश में हुई तबाही के आकलन के लिए केंद्रीय टीमें (Central Teams)भी हिमाचल आई। केंद्रीय टीमों ने भी 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान का आकलन किया था।
सीएम सुक्खू ने की थी पीएम मोदी से मुलाकात
हिमाचल में हुई इस तबाही को लेकर हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र( Monsoon session of Himachal Vidhansabha) में सरकार ने राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा और 12 हजार रुपए का आर्थिक पैकेज देने का आग्रह किया। उस समय राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया गया। इसके बाद हिमाचल सरकार ने 4500 करोड़ रुपए के विशेष पैकेज जरूर लाया। गत सप्ताह सीएम सुखविंदर सुक्खू ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की और आपदा से निपटने को राहत राशि देने का आग्रह किया था। इसके बाद आज बजट में वित मंत्री ने मदद देने का ऐलान किया है।