- Advertisement -
नूरपुर। जसूर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ रही एक महिला के गले से शातिर ने ढाई तोले की सोने की चेन उड़ा ली। महिला जसूर रेलवे स्टेशन से टिकट लेकर हरिपुर की ओर जा रही थी। महिला जैसे ही ट्रेन में चढ़ने लगी किसी ने उसकी चेन खींच ली। महिला ने तुरंत शोर मचाया, लेकिन तब तक शातिर चंपत हो चुका था। इसी दौरान एक कुरियर में काम करने वाले युवक नीटू ने उक्त शातिर को भागते देख लिया। उसने उसका पीछा किया और उसे पकड़ कर रेलवे स्टेशन ले आया।
रेलवे स्टेशन मास्टर ने इस संदर्भ में पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी मोहन लाल भाटिया अपनी टीम के साथ पहुंचे और आरोपी जिस रास्ते से भागा था, उस रास्ते पर चेन की तलाश की। लेकिन चेन नहीं मिली। चेन स्नेचर युवक की पहचान हंसा सिंह पुत्र हमीर सिंह निवासी संगरूर के रूप में हुई है। पुलिस युवक को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले गई है और महिला की शिकायत पर पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
- Advertisement -