-
Advertisement

चैत्र नवरात्र : हिमाचल के शक्तिपीठों में उमड़ी भक्तों का भीड़, सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता
Chaitra Navratri: हिमाचल के सभी शक्तिपीठों में आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो गए। सभी मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइट और फूलों से शानदार ढंग से सजाया गया हैं। अगले 9 दिन तक प्रदेश के मंदिरों में मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। नवरात्रों के दौरान अतिरिक्त सफाई कर्मचारी सफाई का जिम्मा संभालेंगे। शक्तिपीठों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचेंगे। माह वाहक वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं को हिमाचल प्रदेश में प्रवेश नहीं मिलेगा। मंदिरों में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शक्तिपीठों की सुरक्षा में आईआरबीएन सहित जिला पुलिस और होमगार्ड जवानों समेत करीब 650 जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस व होमगार्ड जवानों के अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी असामाजिक तत्व की निगरानी की जारी है। मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 80 से ज्यादा बसें चलाने का फैसला लिया है।
चिंतपूर्णी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले का शुभारंभ रविवार सुबह धूमधाम से किया गया। 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। रविवार सुबह विधिवत पूजा अर्चना और हवन यज्ञ के साथ मां चिंतपूर्णी के मंदिर में नवरात्रों का आगाज हुआ। नवरात्र मेले के लिए माता के मंदिर को देश विदेश से आये रंग बिरंगे फूलों और लाइटों के साथ भव्य स्वरूप से सजाया गया है। चैत्र नवरात्र मेले के पहले ही दिन सैंकड़ो की तादाद में देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता चिंतपूर्णी की पवित्र पिंडी के दर्शन किये और पूजा अर्चना कर शीश निवाया। चैत्र नवरात्र मेले के दौरान जिला प्रशासन और मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं को मुलभुत सुविधाओं के साथ साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी विशेष प्रबंध किये गए है। नौ दिनों तक चलने वाले इस मेले के लिए एसडीएम अंब को मेला अधिकारी जबकि डीएसपी अंब को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी संदीप कालिया ने माता के सभी श्रद्धालुओं को चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से चैत्र नवरात्र शुरू होते है और इसी दिन हिन्दू नववर्ष मनाया जाता है। पुजारी संदीप कालिया ने बताया कि आज मेला शुरू होने के साथ ही दूरदराज से श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए है। उन्होंने कहा कि माता चिंतपूर्णी के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
श्रीनयना देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले के लिए आज सुबह से भीड़ उमड़ी । मंदिर के कपाट खुलते ही भक्तों की लाइनें लग गई। प्रदेश ही नहीं बाहरी राज्यों से भी लोग मां का आशीर्वाद लेने के पहुंचे है। मंदिर में पुलिस और हामेगार्ड के 170 जवान तैनात किए गए हैं, जिसमें आईआरबीएन और जिला पुलिस सहित होमगार्ड के जवान तैनात किए हैं। डीएसपी नैना विक्रांत को मेला अधिकारी लगाया गया है। मेला क्षेत्र को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है। मेले में माल वाहन वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।