- Advertisement -
नूरपुर। कंडवाल क्षेत्र की चक्की खड्ड में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अवैध खनन करने वालों ने अब रात के अंधेरे में अपने कार्य को अंजाम देना शुरू कर दिया है। अवैध खनन में जुटे लोगों पर नूरपुर पुलिस ने बुधवार सुबह 5 बजे धावा बोला, लेकिन अंधेरे के चलते कुछ खनन करने वाले तो भाग निकले, जबकि पुलिस ने मौके पर दो टिप्परों को काबू कर चालकों से 20 हजार का जुर्माना वसूला। थाना प्रभारी नूरपुर संदीप शर्मा की अगुवाई में सुबह सवेरे की गई इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। गौरतलब है कि चक्की खड्ड के तहत आते खन्नी, टीका पैल, नक्की, कंडवाल, टिप्परी, लोधबा, भदरोया आदि क्षेत्रों में लगातार अवैध खनन की शिकायतों आ रही हैं। बड़ी-बड़ी जेसीबी मशीनें चक्की खड्ड को नोच रही हैं, जिससे खड्ड में 20 से 30 फीट गहरे गड्डे हो गए हैं।
- Advertisement -