-
Advertisement
Challans/ Hamirpur Police/ Nadaun Chowk
हमीरपुर शहर के नादौन चौक पर सड़क किनारे खड़े किए गए वाहनों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान काटे । पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में एक साथ दर्जनों वाहनों के चालान काटे गए। पुलिस को टीम को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। सड़क किनारे वाहनों को बेतरतीब ढंग से पार्क कर छोड़ गए मालिकों को चालान कटने की जानकारी मैसेज से फोन पर आई। यातायात पुलिस इंचार्ज ने वाहन चालकों से आग्रह किया है कि अपने वाहन पार्किंग में ही पार्क करे । सड़क किनारे वाहन पार करने की वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है वहीं लंबा जाम भी लगता है । उन्होंने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है ।