-
Advertisement
Chamba: बीते 24 घंटे में पहुंचे 2000 लोग, 500 से ज्यादा वाहनों ने किया जिले में प्रवेश
चंबा। जिले के 3 प्रवेशद्वारों हटली, सांझीनाला तथा कटोरी बंगला से पिछले 24 घण्टों में 500 से ज्यादा वाहनों (vehicles) में 2000 के करीब लोगों ने जिले में प्रवेश किया। जिले में सबसे ज्यादा लोग सांझीनाला की ओर से प्रविष्ट हुए। यहां विशेष रुप से तैनात प्रशासनिक अधिकारी आशीष ठाकुर की अगुवाई में कर्मचारियों ने लोगों के कर्फ्यू पास समेत दूसरे दस्तावेजों की जांच की। वहीं शाम को पहुंची चंबा (Chamba) जिले की एसपी मोनिका भुतुंगरु तथा सीएमओ डॉक्टर राजेश गुलेरी ने व्यवस्था तथा स्क्रीनिंग कार्यों की जांच की।
यह भी पढ़ें: UP जाने के लिए निकले 20 मजदूर Sirmaur की बाउंड्री से वापस लौटाए गए
हटली से 184 वाहन, सांझीनाला से 200 वाहन तो कटोरी बंगला से पौने दो सौ के करीब वाहन जिले में पहुंचे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने जिला इनटर स्टेट बॉर्डर सांझी नाला और कटोरी बंगला बैरियर में चल रही स्वास्थ्य जांच का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोविड 19 की स्क्रीनिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ने इन क्षेत्रों में तैनात स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारीयों जो कि दिन रात कोरोना महामारी से लोगों को बचाने मे अपनी सेवाएं दे रहे हैं, के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गुरमीत तथा खंड चिकित्सा अधिकारी समोट डॉ सतीश फोतेदार भी उपस्थित रहे।