- Advertisement -
चंबा। मणिमहेश यात्रा पर संकट के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले भरमौर-हड़सर मार्ग पर परघांला (Parghanla) के पास पुलिया के बहने से यात्रा रोकनी पड़ी और काफी मशक्कत के बाद प्रशासन छोट वाहनों के लिए मार्ग बहाल कर पाया। अब चंबा-भरमौर मार्ग पर खड़ामुख के पास भूस्खलन के चलते सड़क का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
मार्ग बड़े वाहनों के लिए बंद हो गया है। छोटे वाहन ही गुजर पा रहे हैं। वह भी बड़ी सावधानी के साथ। ऐसे में अब भरमौर और होली की तरफ चंबा से बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे। न ही भरमौर और होली से आ पाएंगे। सड़क दुरुस्त होने के लिए कितना समय लग सकती है, इसकी तो जानकारी नहीं है, लेकिन मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra) के चलते मार्ग को शीघ्र बहाल करना होगा।
- Advertisement -