- Advertisement -
चंबा। चंबा डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि हर महीने जिले में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम और प्री जनमंच के जरिए भी किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने की मुहिम शुरू की जाए। डीसी ने यह निर्देश आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत गठित जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि जिले में किसानों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में अभी तक कुछ खास नहीं किया जा सका है।
उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के लिए वित्तीय मदद का एक उपयोगी साधन है। उपायुक्त ने कृषि विभाग के उपनिदेशक को भी कहा कि विभाग किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए मिलने वाले फायदे को लेकर किसानों को जागरूक करने के लिए विशेष कदम उठाए। बैठक में मौजूद एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के अधिकारी को उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2017- 18 के दौरान किसानों को इंश्योरेंस का जो क्लेम दिया गया है उसका ब्यौरा प्रस्तुत किया जाए ताकि पता चल सके कि कितने किसानों को इस सुविधा का लाभ अभी तक मिल पाया है। उन्होंने कहा कि बीते माह जिले में हुई भारी बारिश के दौरान करोड़ों रुपए की फसलें बर्बाद हुई हैं। डीसी हरिकेश मीणा ने यह भी बताया कि चंबा जिला केंद्र सरकार की एस्पिरेशनल जिला योजना में शामिल है।
- Advertisement -