-
Advertisement
चम्बा की एथलीट सीमा ने इंटरस्टेट एथलेटिक्स में झटका सिल्वर मैडल
भुवनेश्वर। ओडिशा (Odisha) में चल रही 62वीं राष्ट्रीय इंटरस्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (National Interstate Senior Athletics Championship) में चम्बा (Chamba) की सीमा ने 5000 मीटर की दौड़ को 16 मिनट 11 सेकंड और 50 नैनो सेकंड में पार कर सिल्वर मैडल (Silver) जीता है।
सीमा इससे पहले 15 जून को 10000 मीटर की दौड़ को 34 मिनट 20 सेकंड और 01 नैनो सेकंड में पार कर स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है। गरीब घर से निकली सीमा अब तक 20 से ज्यादा राष्ट्रीय मैडल, कई एशिया व अंतर्राष्ट्रीय मैडल के साथ-साथ कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवा चुकी है।
हिमाचल की पहली महिला एथलीट
यूथ ओलिंपिक में भाग लेने वाली हिमाचल (Himachal Pradesh) की पहली महिला धाविका सीमा ही है। वर्तमान में मध्य प्रदेश भोपाल में प्रशिक्षण ले रही है जिसे विदेशी कोच भी मिला है। सीमा ने बताया कि उसका अगला लक्ष्य 12 से 16 जुलाई, 2023 को पटाया थाईलैंड में होने जा रही एशियन एथलैटिक्स चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक हासिल करना है। इसके अलावा इसी वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता गोवा तथा एशियन खेल प्रतियोगिता जोकि सितम्बर में चाइना में होगी जिसमें स्वर्ण पदक भारत के नाम करने का लक्ष्य लिया है। सीमा ने इस कामयाबी का श्रेय अपनी माता, परिवार व कोच हुगो वैन डेन को दिया है।
यह भी पढ़े:इमर्जिंग महिला टी20 एशिया कप : रिजर्व डे बारिश में धुला, फाइनल में पहुंची भारत ए टीम