- Advertisement -
चंबा। जिला में एक निजी होटल में ठहरे पंजाब के चार लोगों से पुलिस ने 2 किलो 60 ग्राम चरस (Charas) बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में सभी चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना तीसा की टीम चिली गांव की ओर गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गांव के एक निजी होटल (Private Hotel) में कुछ पंजाब के स्थायी निवासी ठहरे हुए हैं, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे।
सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल के मालिक के साथ उनके कमरे में दबिश दी और तलाशी ली। तलाशी के दौरान कमरे से मिले एक बैग में 2 किलो 60 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों की पहचान किशोरी लाल पुत्र सूरत राम निवासी पदर (चुराह), दीपक पुत्र वृज मोहन निवासी 191 राजीव गांधी नगर (अमृतसर) शेरू पुत्र मंजीत सिंह निवासी गली नम्बर 4 बी पुरा हाउस नम्बर 5085/39 (अमृतसर) और अवतार सिंह पुत्र बिला सिंह निवासी सुल्तान सिंह बीर रोड गुराम दास नगरी (अमृतसर) के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -