-
Advertisement
Chamba | Road | Himachal |
/
HP-1
/
Sep 19 20243 weeks ago
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में बहुत से ऐसी पंचायतें हैं जहां पर बहुत से गांव को सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाए हैं,जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पडता है। कोहलडी पंचायत की बात करें तो यहां के अधिकतर गांव अब तक सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाए हैं। जिनमे मुख्यता भमरोता एडिबरी एलाहड एपखरोग एझगरोताएकुट एकसियाल व लोधरी जैसे कई गांव हैं जहां पैदल ही जाना पडता है। देखें चंबा से सुभाष महाजन की ये रिपोर्ट ,कैसे ग्रामीणों को करना पडता है दिक्कतों का सामना
Tags