- Advertisement -
चंबा। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मणिमहेश (Manimahesh) के कमलकुंड (Kamalkund) के पास एक विदेशी (foreigner) का शव बरामद (DeadBody Found) किया गया है। शव की पहचान लेटिविया के 33 वर्षीय एलेगजेंडरा के तौर पर की गई है। मृतक दिसंबर 2018 से लापता चल रहा था और उसकी गुमशुदगी की रपट कांगड़ा जिले के पुलिस थाना मैक्लोड़गंज में दर्ज हुई थी। बहरहाल शव को चंबा मेडिकल कालेज भिजवा दिया गया है और पुलिस ने इस बावत संबंधित दूतावास को भी आगामी सूचना दे दी है। लिहाजा परिजनों के चंबा पहुंचने का अब पुलिस इंतजार कर रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भरमौर में गुरूवार को सूचना मिली थी कि कमलकुंड के पास एक विदेशी का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है। जिस पर थाना भरमौर से एक टीम मौके की ओर रवाना हो गई। मौके पर पहुंची टीम को शव के पास पासपोर्ट बरामद हुआ। जिससे उसकी पहचान संभव हो पाई है। दुर्गम स्थल होने के चलते तीन दिनों के पैदल आने-जाने का सफर तय कर पुलिस टीम शनिवार को भरमौर पहुंची है। शव को स्थानीय अस्पताल ले जाने के बाद उसे चंबा भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस बावत संबंधित दूतावास को सूचना दे दी गई है।
- Advertisement -