Home » देश-दुनिया » ICICI बैंक की CEO चंदा कोचर का इस्तीफा, संदीप बख्शी बने CMD
ICICI बैंक की CEO चंदा कोचर का इस्तीफा, संदीप बख्शी बने CMD
Update: Saturday, October 6, 2018 @ 10:57 AM
नई दिल्ली। ICICI बैंक की CEO
चंदा कोचर ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
चंदा कोचर वीडियोकॉन ग्रुप को लोन देने के मामले में अनियमितताओं के आरोप में फंसी हैं। चंदा कोचर की जगह संदीप बख्शी को बैंक का नया CMD बनाया गया है।
बैंक के निदेशक मंडल ने कोचर का त्यागपत्र तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। चंदा के इस्तीफे से उनके खिलाफ निदेशक मंडल की जांच पर कोई असर नहीं पड़ेगा। चंदा कोचर पर वीडियोकॉन ग्रुप को 3250 करोड़ रुपए का लोन देने में अनियमितताओं के आरोप लगे थे।
उन पर अपने पद का दुरुपयोग करने के भी आरोप लगे हैं। इस मामले में चंदा कोचर के पति दीपक कोचर का नाम भी सामने आया है। चंदा कोचर 19 जून 2018 से छुट्टी पर थीं। चंदा कोचर के इस्तीफे की खबर आते ही ICICI बैंक के शेयर में लगभग 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।