- Advertisement -
मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे (Chandigarh-Manali NH) औट के पास दोबारा से बाधित हो गया है। औट के पास लगातार पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। जिससे रूक-रूक कर एनएच यातायात के लिए बाधित हो रहा है। सोमवार सुबह 9 बजे भी यह एनएच बंद हो गया था जिसके बाद 11 बजे ही इसे बहाल किया था। अब दोबारा दो बजे से यहां पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर और मलबा सड़क पर गिर रहा है। जिस कारण एनएच यातायात के लिए ठप हो गया है। सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है। कड़ाके की ठंड के बीच सैंकड़ों वाहन फंस गए हैं।
सूचना मिलने पर औट पुलिस थाना की टीम व कंपनी स्टॉफ मौके पर पहुंच गई है। फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी की मशीनरी मलबा हटाने का काम कर रही है, लेकिन बारिश के बीच लगातार गिर रहा मलबा कार्य में बाधा बन रहा है। चार बजे तक नेशनल हाइवे यातायात के लिए नहीं खोला जा सका था। इस संबंध में एसएचओ औट ललित महंत ने बताया कि पहाड़ी से गिर रहे मलबे से यातायात बहाल करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं।
उन्होंने बताया कि जल्द एनएच को यातायात के लिए बहाल कर लिया जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों से एतिहात बरतने की सलाह दी है। बता दें कि हणोगी से लेकर औट तक निर्माणाधीन फोरलेन के लिए पहाड़ की कटिंग कार्य चल रहा है। इस वजह से यहां आए दिन पहाड़ी से मलबा गिरता रहता है। पंडोह से लेकर औट तक नेशनल हाइवे पर सफर इन दिनों बेहद जोखिम भरा हो गया है।
- Advertisement -