- Advertisement -
शिमला। चुनाव लड़ने की सियासत को अलविदा कह चुके पूर्व सांसद चंद्र कुमार, हरभजन सिंह भज्जी व धर्मवीर सिंह धामी को प्रदेश कांग्रेस ने नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पार्टी उपाध्यक्ष चौधरी चन्द्र कुमार को जिला चंबा, महासचिव हरभजन सिंह भज्जी को जिला कुल्लू व महासचिव धर्मवीर धामी को संगठनात्मक जिला मंडी का प्रभारी नियुक्त किया है। ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी।
ये वरिष्ठ नेता भविष्य में अपने संबंधित जिलों में कांग्रेस की गतिविधियों को देखेंगे और जिला व ब्लॉक स्तर की बैठके करेंगे। जाहिर है कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद तीनों नेताओं ने लोकसभा व विधानसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान करते हुए संगठन में काम करने की इच्छा जताई थी। इसके बारे में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिुंह सुक्खू को भी अवगत करवाया था, जिसके चलते तीनों को ये जिमेमदारी दी गई है।
- Advertisement -