- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में इस बार मौसम अपने नए-नए रंग दिखा रहा है। बेशक मई माह आज शुरू हो गया पर मौसम के तेवर अभी भी बिगड़े हुए हैं। बुधवार यानी पहली मई को रोहतांग( Rohtang) व रिकांगपिओ में ताजा बर्फबारी( Snowfall) हुई है उधर बुधवार राजधानी के साथ प्रदेश के अन्य हिस्सों में तेज हवाओं का दौर चला हुआ है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम में आए इस परिवर्तन से फसल की कटाई का इंतजार कर रहे लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। इस समय निचले इलाकों में लोग फसल काटने की तैयारी में है लेकिल आसमान में छाए बादलों को देख वे कटाई का कार्य शुरू नहीं कर पा रहे हैं।
Forecast Date: 01.05.2019
Rain/Thundershowers likely to occur at few places over the state during next 24 hours.0 replies 0 retweets 0 likes
— Meteorological Centre Shimla (@himachalmausam) May 1, 2019
मंगलवार को भी प्रदेश के कुछेक जिला में बारिश हुई वहीं प्रदेश में आगामी 2 दिन तक मौसम खराब रहने वाला है और इस दौरान प्रदेश में कुछेक क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश होगी।
मौसम विभाग शिमला केंद्र के निदेशक मनमोहन शर्मा ने बताया कि प्रदेश में आगामी 2 दिन मौसम खराब रहने की संभावना है। इसके चलते 3 मई तक प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है । उन्होंने बताया कि मौसम में परिवर्तन आने से अधिकतम तापमान में गिरावट नहीं आएगी।
- Advertisement -