- Advertisement -
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने 149 रुपए के प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है। ऐसा इस प्लान में नॉन जियो कॉलिंग मिनट (Non Jio calling minutes) जोड़ने के लिए किया गया है, साथ ही प्लान की वैधता को भी 28 दिन से घटाकर 24 दिन के लिए कर दिया गया है। इस प्लान के तहत अब यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 300 मिनट मिलेंगे। संशोधित प्लान के अनुसार अब यह प्लान लेने पर यूजर्स (Users) को असीमित जियो से जियो कॉल, अन्य नेटवर्क के लिए 300 मिनट, रोजाना 100 एसएमएस और रोजाना 1.5 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। इस प्लान को जियो ऑल इन वन प्लान्स में शामिल कर दिया गया है।
- Advertisement -