-
Advertisement
दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव, यहां देखें अब कौन सा पेपर कब होगा
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं की परीक्षाओं (10Th Exam) की डेटशीट में बदलाव किया है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के मैट्रिक कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियों को संशोधित किया है। पहले प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical Exams) 23 से 27 मार्च तक होनी थी, जिसे संशोधित करते हुए अब 18 मार्च से 22 मार्च कर दिया है।वहीं, जमा दो कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं पूर्व में निर्धारित तिथियों 23 से 30 मार्च तक ही संचालित की जाएंगी। मैट्रिक व जमा दो कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा का संचालन आंतरिक रूप से विद्यालय (School) अपने स्तर पर प्रश्न पत्र सेट करके उपरोक्त दर्शाई गई तिथियों में ही करवाया जाना है। बोर्ड द्वारा किसी भी विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र प्रेषित नहीं किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:Exam: हिमाचल में होगी दसवीं की टर्म वन की विशेष परीक्षा दस मार्च को
स्कूल स्टाफ और छात्रों को फॉलो करनी होगी ये गाइडलाइन
परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ ही परीक्षार्थियों (Students) को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने विद्यालय पर उपस्थिति देनी होगी व उन्हें सेनेटाइजर (Sanitizer) या साबुन, पानी से हैंड वॉश करने के उपरांत ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा हाल (Exam Center) में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of School Education) के अध्यक्ष डॉ सुरेश सोनी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पांच मार्च को जारी 10वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षा की डेटशीट (Datesheet) में बदलाव किया है। दसवीं कक्षा की टर्म-2 की परीक्षाएं 26 मार्च से 13 अप्रैल तक होंगी। कई विषयों की परीक्षा की तिथियों में भी बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें:HPBOSE: 10वीं 12वीं टर्म दो की वार्षिक परीक्षाओं के साथ प्रैक्टिकल की डेटशीट भी जारी
छात्रों और अभिभावकों ने उठाई थी मांग
बोर्ड ने यह बदलाव छात्रों की मांग पर किया है। बताया जा रहा है कि बोर्ड ने पांच मार्च को 10वीं कक्षा की टर्म-2 की अंतिम डेटशीट जारी की थी, उस पर कुछ छात्रों और अभिभावकों ने सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान कुछ विषयों की परीक्षा में एक दिन का भी अतिरिक्त समय नहीं था। छात्रों की मांग पर बोर्ड प्रबंधन ने दूसरे दिन ही इस डेटशीट में संशोधन कर पहले आठ अप्रैल को समाप्त होने वाली परीक्षा को 13 अप्रैल तक बढ़ाया है। एक विषय की परीक्षा के बाद दूसरे विषय की परीक्षा के लिए एक से दो दिन का समय भी दिया है।
यह भी पढ़ें:HPBOSE ने जारी की 10वीं 12वीं टर्म दो की वार्षिक परीक्षाओं के लिए फाइनल डेटशीट
दसवीं कक्षा की संशोधित डेटशीट
दसवीं कक्षा की टर्म-2 की परीक्षाएं अब 26 मार्च से 13 अप्रैल तक होंगी। 26 मार्च को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 28 को हिंदी, 29 को फाइनेंशियल लिटरेसी, 30 को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल और तेलुगु विषय की परीक्षाएं होंगी। 31 मार्च को स्वर संगीत, एक अप्रैल को वाद्य संगीत, चार को अंग्रेजी, छह को सामाजिक विज्ञान, आठ को कम्प्यूटर साइंस,11 को गणित, 12 को गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 13 अप्रैल को कला, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, आईटीईएसए मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, रिटेल, फिजिकल एजूकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलिकॉम, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, बीएफएसआई, अपैरल्स, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर और प्लंबर विषय की परीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें:HPBOSE ने फर्स्ट टर्म परीक्षाएं देने से वंचित छात्रों को दिया दूसरा मौका, जारी की डेटशीट
विज्ञान संकाय के छात्रों को भी मिले राहत
विज्ञान संकाय के छात्रों ने बोर्ड की ओर से जारी 12वीं कक्षा की टर्म-2 की डेटशीट में बदलाव की मांग उठाई है। छात्रों मनसा राम, जसवंत सिंह, सोहन लाल, मोहन लाल, पंकज, भागेश, गोविंद और राजकुमार ने बताया कि 22 मार्च से शुरू हो रहीं 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय की परीक्षाओं में पहला पेपर गणित का है। पहली अप्रैल को परीक्षाएं समाप्त हो रही हैं। इस दौरान साइंस विषय की परीक्षाओं के दौरान छात्रों को पढ़ने का समय नहीं दिया गया है, क्योंकि पेपरों के बीच गैप बहुत कम है। उन्होंने बोर्ड से मांग की है कि उन्हें राहत देते हुए डेटशीट में बदलाव किया जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…