-
Advertisement
HPPSC के माध्यम से होने वाली भर्ती परीक्षाओं की आवेदन प्रक्रिया में हुआ बदलाव; आप भी जानें
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) के माध्यम से आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं की आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। नए बदलावों के तहत अब से आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने के बाद ही भर्ती आवेदन अपलोड किए जा सकेंगे। यदि अभ्यार्थी आवश्यक दस्तावेजों को जमा नहीं करवाते हैं, तो उनके आवेदन अपलोड ही नहीं होंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि शुक्रवार से जारी होने वाले सभी भर्ती विज्ञापनों के लिए अब नई व्यवस्था लागू रहेगी।
यह भी पढ़ें: #Himachal: स्कूलों में आएगा 100 फीसदी स्टाफ, तैयार करेगा माइक्रो प्लान
बता दें कि अभी तक राज्य लोकसेवा आयोग कई परीक्षाओं के दौरान केंद्रों में ही अभ्यर्थियों से आवश्यक दस्तावेज जैसे आयु, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और कैटेगिरी के प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी को एकत्र किया करता था। इसके अलावा अभ्यर्थियों को परीक्षा के बाद भी दस्तावेज जमा करवाने का समय दिया जाता था। इस प्रक्रिया के चलते आयोग का काफी समय खराब होता था। इसी वजह से बीते दिनों परीक्षा से पहले ही इन दस्तावेजों को वेबसाइट पर लॉग इन के माध्यम से अपलोड करने की व्यवस्था कर दी थी। जिसके बाद अब नई व्यवस्था को लागू करते हुए आयोग ने अपलोड के समय ही इस प्रक्रिया को पूरा करने को कहा है। अब से अधूरे दस्तावेजों को जमा ही नहीं किया जाएगा। वहीं, अभ्यर्थियों को दस्तावेज अपलोड करने के बाद उसका प्रीव्यू भी देखना होगा।