- Advertisement -
नई दिल्ली। ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग साइट Netflix के ग्राहकों के लिए यह खबर काम की है। दरअसल, कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू किए 199 और 499 रुपए के प्लान्स में बड़ा बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि ये बदलाव केवल मोबाइल यूजर्स के लिए किए गए हैं पहले जहां ये प्लान्स SD हुआ करते थे वहीं, अब इन प्लान्स को अपग्रेड करके HD कर दिया गया है।
इन दोनों प्लान्स में ग्राहक 720p में Netflix के वीडियोस देख सकते हैं। वहीं, पहले दी जा रही SD क्वॉलिटी में सिर्फ 480p क्वॉलिटी वीडियोज का आनंद लिया जा सकता था। इसके अलावा इन इन दोनों प्लान्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, कंपनी अभी प्लान्स को लेकर टेस्टिंग कर रही है इन्हें लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। इस प्लान में बदलाव करने के साथ ही Netflix India ने एक बयान में कहा है कि, ‘हम हमेशा नेटफ्लिक्स एक्सपीरिएंस को बेहतर और इमर्सिव करने के तरीकों पर काम करते हैं। अभी के लिए ये एक टेस्ट है और ये सभी के लिए लॉन्च नहीं भी किए जा सकते हैं।’
- Advertisement -