नवरात्र के दौरान करें इन मंत्रों का जाप पूरी होगी हर कामना
Update: Friday, April 9, 2021 @ 4:41 PM
- Advertisement -
नवरात्र( Navratra) मां की आराधना का पर्व होता है। चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं। कहते हैं इन दिनों मां भगवती की आराधना करने से सभी मनोरथ पूरे होते हैं। मां को प्रसन्न करने के लिए इस दौरान घर-घर में पूजा-पाठ होता है और बहुत से लोग उपवास (Vrat) भी करते हैं। नवरात्र के दौरान अगर आप व्रत नहीं कर सकते हैं तो मंत्रों का जाप करके मां की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। हम आप को बता रहे हैं कि नवरात्र के दौरान आप अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए क्या उपाय कर सकते हैं।
नवरात्र के 9 दिन तक आप ॐ सर्वमंये उपागल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते !! मंत्र का जाप कर सकते है।
नवरात्र की सुबह श्रीराम स्तोत्र का पाठ करने से जरूरी काम में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
धन लाभ के लिए अष्टमी और नवमी के दिन साफ स्थान पर उत्तर की दिशा में मुंह करके बैठे। अपने सामने लाल चावलों की एक ढेरी बनाकर उस पर श्रीयंत्र रखें। श्रीयंत्र के सामने तेल के नौ दीपक जलाकर उपासना करें।
किसी रोग से निजात पाने के लिए नारियल को अपने ऊपर से 21 बार उतार के कपूर की अग्नि में जल दे।
शिक्षा में सफलता चाहते है तो रामायण हनुमानजी के मंदिर में चढ़ाए और नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करे।