-
Advertisement
चंबा में बवालः दो समुदाय में मारपीट, पुलिस चौकी में घुसी भीड़ ,आज हिंदू संगठन करेंगे चक्का जाम
Himachal News: चंबा में दो समुदाय के युवकों के बीच झड़प के बाद स्थानीय लोगों ने देर रात तक सिटी पुलिस चौकी का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार एक आरोपी को पुलिस चौकी में ही पिटने का प्रयास किया। गुस्साई भीड़ पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करके चौकी के अंदर तक घुस गई। हालांकि, उस दौरान आरोपी दूसरे कमरे में था। वहीं हिंदू संगठनों ने आज चंबा में चक्का जाम की चेतावनी दी है। इस दौरान दूसरे समुदाय के हमला करने वाले और हिंदुओं के देवी देवताओं को गालियां देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी। चंबा पुलिस ने अब तक अश्मीत खान नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश में पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है।
चंबा के सुराड़ा मोहल्ले में युवकों के दो गुटों में मारपीट के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।@SukhuSukhvinder @jairamthakurbjp #chamba #hungama #fight #ChambaPolice #spchamba #himachalpradesh #himachalabhiabhi #analpatrwal #follower pic.twitter.com/0uZ2H04qY7
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) November 13, 2025
हिंदू युवकों की पिटाई के बाद हुआ हंगामा
दरअसल चंबा शहर के ऐतिहासिक चामुंडा माता मंदिर परिसर में कुछ मुस्लिम युवकों ने दो हिंदू युवकों की पिटाई कर दी,घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कालेज एवं अस्पताल चंबा में दाखिल करवाना पड़ा। लोगों का कहना है कि मुस्लिम युवक हथियारों से लैस होकर मंदिर परिसर में पहुंचे थे। उन्होंने देवी-देवताओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया और वहां मौजूद लोगों को डराने-धमकाने लगे। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। इस बीच स्थानीय युवाओं ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि बाकी फरार हो गए।
पुलिस चौकी चंबा के बाहर नारेबाजी
घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों और स्थानीय युवाओं में आक्रोश बढ़ गया। बड़ी संख्या में लोग सिटी पुलिस चौकी चंबा के बाहर एकत्रित होकर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन आरोपियों पर कार्रवाई करने में ढिलाई बरत रहा है।लिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है और फरार युवकों की तलाश में पुलिस टीमों को भेजा गया है।प्रशासन ने लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है ताकि शहर में अमन-चैन कायम रहे।मौके पर पहुंचे चंबा के एसपी विजय कुमार सकलानी और क्यूआरटी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
रविंद्र
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
