-
Advertisement
प्राइवेट बसों की हड़ताल से हिमाचल में मारामारी, डीजल-पेट्रोल का संकट
हिमाचल अभी-अभी डेस्क। हिट एंड रन कानून के खिलाफ हिमाचल में प्राइवेट बसों (Private Buses) के पहिए थम गए हैं। हिमाचल में बस ऑपरेटरों ने हड़ताल (Strike) शुरू कर दी है जिस वजह से प्रदेश में मारामारी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है और जगह-जगह चक्का जाम कर दिए गए हैं। ड्राइवरों की हड़ताल के कारण हिमाचल में डीजल-पेट्रोल (Diesel And Petrol) और रसोई गैस का संकट खड़ा गया है। बस ऑपरेटर तीन जनवरी तक चक्का जाम कर केंद्र सरकार का विरोध करेंगे।
HRTC ऊना डिपो के पेट्रोल पंप पर तेल खत्म
मंगलवार सुबह ऊना (Una) जिला मुख्यालय पर स्थित आईएसबीटी में प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने अपने चालकों और परिचालकों को साथ लेकर हड़ताल का ऐलान करते हुए जोरदार नारेबाजी की और बसों को आईएसबीटी में पार्क कर डाला। HRTC ऊना डिपो के पेट्रोल पंप पर भी तेल का स्टॉक लगभग खत्म हो गया है।
यात्रियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत
वहीं, अब परिवहन व्यवस्था के चरमराने के बाद यात्रियों (Passengers) के लिए सबसे बड़ी मुसीबत आन पड़ी है। सुबह सवेरे घरों से ड्यूटी के लिए निकले लोगों और छात्रों को एक तरफ जहां शाम के वक्त घर लौटने की चिंता है वहीं दूसरी तरफ जिला के विभिन्न क्षेत्रों सहित बाहरी क्षेत्र से पहुंचे लोगों को ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश के अन्य हिस्सों में पहुंचने के लिए भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ निजी बस ऑपरेटरों ने ऐलान कर दिया है कि उनकी यह हड़ताल ट्रक चालकों की हड़ताल के बराबर जारी रहेगी।
हड़ताल से सीमेंट की सप्लाई रुकी
ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल से सीमेंट की सप्लाई (Cement Supply) रुक गई है। सिरमौर और बिलासपुर के ऑपरेटरों ने भी विरोध में उतरते हुए अपनी 450 से अधिक बसें खड़ी कर दी हैं। बिलासपुर में 305 और सिरमौर में 169 बस रूट प्रभावित हुए हैं। सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में भी 500 ट्रकों के पहिए थम गए हैं। बीबीएन में सबसे ज्यादा असर देखा गया है। यहां हड़ताल के पहले दिन ही 90% पेट्रोल खत्म हो गया है। मंगलवार को जिले में 80% पंप खाली हो जाएंगे। दाड़लाघाट और बागा यूनियनों में करीब 7000 ट्रक हैं। चंबा में 1000 की जगह 500 और 500 की जगह 200 रुपये का ही तेल मिल रहा है। तीन दिन से सप्लाई न आने से राजधानी शिमला में 12 में से 9 पंपों में तेल खत्म हो चुका है। अब केवल एंबुलेंस और VIP वाहनों को ही तेल दिया जा रहा है। सोलन जिले में 55% पेट्रोल पंपों पर तेल की किल्लत है।
मंडी में पेट्रोल व डीजल के लिए लोगों में होड़
वहीं, ट्रक व बस चालकों की हड़ताल का अभी तक मंडी (Mandi) जिला में कोई खास असर तो नहीं दिखाई दे रहा लेकिन यदि हड़ताल लंबी चली तो फिर असर आम लोगों तक जरूर पहुंचेगा। मौजूदा दौर में मंडी में पेट्रोल व डीजल के लिए लोगों में होड़ लगी हुई है जो कि मंगलवार शाम तक स्टॉक के हिसाब से खत्म हो जाएगी। रिफिल स्टेशनों पर अब बहुत ही कम मात्रा में इंधन बचा है जो सभी को दिया जा रहा है। इसके साथ ही फिलिंग स्टेशनों पर लोगों व गाड़ियों की भीड़ बीते कल शाम से ही लगनी शुरू हो गई।
हड़ताल की वजह से तेल की सप्लाई बाधित
मंडी में एक फिलिंग स्टेशन के मैनेजर ने बताया कि हड़ताल की वजह से तेल की सप्लाई बाधित हुई है जिसके कारण कुछ समय के बाद आम लोगों के लिए रिफिलिंग बंद कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कल भी हड़ताल रही या फिर तीन दिनों से भी लंबी चली तो फिर निश्चित तौर पर पैट्रोल डीजल की आपूर्ती पूरी तरह से बंद हो जाएगी। वहीं इंधन न मिलने के चलते अधिकतर यातायात व्यवस्था भी ठप्प हो जाएगी जिसका सीधा असर आम लोगों, कर्मचारियों, स्कूल कालेज आदि में पढ़ने वाले बच्चों व अन्य पर होगा। लोगों की सरकार से यही मांग है कि जल्द इस मुद्दे को वार्ता कर सुलझाया जाए ताकि आने वाले समय में आम लोगों को बंद के गंभीर परिणाम न भुगतने पड़ें।
हमीरपुर में केवल 2 पेट्रोल पंप पर तेल
हमीरपुर (Hamirpur) में पेट्रोल डीजल के लिए घंटों लाइनों में लगकर सुबह से ही वाहन चालकों को इंतजार करना पड़ा है। सुबह 8:00 बजे के बाद लाइन में लगे हुए वाहनों को दोपहर 12:00 तक भी डीजल और पेट्रोल नहीं मिला। जिसकी वजह से वाहन चालक काफी परेशान है। हमीरपुर में मंगलवार को केवल मात्र दो ही पेट्रोल पंप जिसमें भिड़ा में रिलायंस के पेट्रोल पंप और बडू के पेट्रोल पंप पर ही डीजल और पेट्रोल मिल पा रहा था, जहां लोगों की लाइनें लगी हुई हैं। वहीं इसके चलते काफी देर तक यातायात बाधित होता रहा, जिसे खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की मदद भी ली गई।
पुलिस के पहरे में बंट रहा पेट्रोल
कांगड़ा (Kangra) में बीते रोज पेट्रोल पंप पर उमड़ी भीड़ और ट्रक ड्राइवरों द्वारा हड़ताल पर जाने का असर आज धर्मशाला के पेट्रोल पंप और सड़कों पर भी देखने को मिला है। धर्मशाला के मैक्सिमस मॉल के साथ लगते पेट्रोल पंप के अलावा अन्य किसी पेट्रोल पंप पर तेल नहीं मिल रहा है। जिस वजह से यहां वाहनों की लाइनें लग गई हैं। धर्मशाला पेट्रोल पंप पर पुलिस का कड़ा पहरा है, वाहनों को लाइनों में ही तेल मुहैया करवाया जा रहा है। प्राइवेट बसों की हड़ताल के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।