-
Advertisement

शिमला के स्कूल में ईद सेलिब्रेशन पर बवाल, भड़के हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी- विरोध के बाद फैसला वापस
Chaos over Eid celebration in Shimla school: शिमला में एक निजी स्कूल में बच्चों को ऐसा फरमान जारी किया, जिससे शहर में विवाद हो गया है। प्रतिष्ठित ऑकलैंड हाउस स्कूल (Auckland House School)ने बच्चों को ईद के लिए स्कूल में कुर्ता-पायजामा और टोपी पहनकर आने के लिए कहा। इतना ही नहीं ईद के मौक़े पर टिफिन में सेवइयां लाने के लिए भी बात कही गई है। 31 मार्च को ईद मनाई जानी है। स्कूल प्रबंधन की ओर से इसके लिए पेरेंट्स को एक एसएमएस भेजा गया। सोशल मीडिया पर हिंदू नेताओं की ओर से स्कूल के ख़िलाफ अभियान छेड़ दिया गया है। देवभूमि संघर्ष समिति (Devbhumi Sangharsh Samiti)ने इसका विरोध किया है। उधर स्कूल प्रबंधन को अब ईद सेलिब्रेशन का फैसला पलटना पड़ा है।
स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण क़रार दिया
देवभूमि संघर्ष समिति (Devbhumi Sangharsh Samiti)के संयोजक भारत भूषण ने कहा कि यह संविधान के धर्मनिरपेक्षता के भी सिद्धांत के ख़िलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर स्कूल ( School) की ओर से ऑर्डर वापस नहीं लिया गया, तो स्कूल का घेराव किया जाएगा और स्कूल के ख़िलाफ क़ानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक भारत भूषण ने कहा कि यह स्कूल की सोची समझी साज़िश है। इस कदम के ज़रिए हिमाचल में इस्लाम को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण क़रार दिया। साथ ही चेतावनी भी दी अगर स्कूल अपनी बात से पीछे नहीं हटा, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। फ़िलहाल इस मामले पर स्कूल की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है। ऑकलैंड हाउस स्कूल ने स्पष्ट किया कि जिस तरह स्कूलों में होली, दिवाली और क्रिसमस मनाया जाता था, उसी तरह ईद मनाने का भी फैसला लिया था। बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा प्राथमिकता है। लोगों की आपत्ति के बाद स्कूल में इस पर्व को नहीं मनाया जाएगा।
संजू चौधरी