- Advertisement -
बिलासपुर। नशे के खिलाफ जारी Police के अभियान को हर रोज सफलता मिल रही है। भराड़ी Police ने बुधवार रात नाके के दौरान एक स्कूटर सवार युवक से 63.27 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार डंगार चौक में Police ने नाका लगाया हुआ था। इस दौरान वहां से नरेंद्र कुमार पुत्र रामलाल गांव खुंगण डाकघर कपाड़ा तहसील घुमारवीं अपना स्कूटर (HP19A 3420) लेकर वहां से गुजरा तो उसे Police ने जांच के लिए रोका। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 63.27 ग्राम चरस बरामद हुई। Police ने मामले के आरोपी को एनडीपीएस की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया व मुकदमा नंबर 39 /18 u/s 20,61,85 NDPS Act दर्ज रजिस्टर्ड किया है।
DSP घुमारवीं राजेंद्र कुमार जसवाल ने बताया कि मामले के आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया।
- Advertisement -