- Advertisement -
कुल्लू। उपमंडल आनी के निगान चौक पर पुलिस ने निगम की बस से एक लावारिस बैग (Unclaimed Bag) से चरस (Charas) बरामद की है। यह बस आनी से कुल्लू वाया शिमला जा रही थी। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी तेजेन्द्र वर्मा ने बताया कि तीन दिनों में यह दूसरी घटना है। इससे पहले गुरुवार को भी पुलिस ने आनी के पुराने बस अड्डे में एक लावारिस बैग से एक किलोग्राम चरस बरामद की थी।
तेजेन्द्र वर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह जब एएसआई टेक सिंह सैंज आनी – औट एनएच 305 पर आनी से 5 किलोमीटर दूर निगान चौक में नाके पर थे, तो उन्होंने आनी की ओर से आ रही परिवहन बस को रोका और तलाशी ली। उन्हें इस दौरान बस में रखा एक लावारिस बैग मिला।
यात्रियों से पूछताछ करने पर जब इस बैग पर किसी ने मालिकाना हक नहीं जताया तो पुलिस ने इसे खोला और एक लिफाफे में बंद चरस (Charas) बरामद की। पुलिस ने बैग को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में शक के आधार पर दो व्यक्तियों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस इसके अलावा आनी कस्बे की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है। वहीं पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -