Home » देश-दुनिया » पत्नी सुनंदा की मौत के मामले में फंसे थरूर, Chargesheet में आया नाम
पत्नी सुनंदा की मौत के मामले में फंसे थरूर, Chargesheet में आया नाम
Update: Tuesday, May 15, 2018 @ 11:42 AM
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत के मामले में अपनी जांच रिपोर्ट सोमवार को यहां पटियाला कोर्ट में दाखिल कर दी। Chargesheet में उनके पति
शशि थरूर का भी नाम है, जिन पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने, घरेलू हिंसा और पत्नी के साथ क्रूरता की धाराएं लगाई गई हैं। इस केस की अगली सुनवाई 24 मई को होगी।
थरूर की पत्नी
सुनंदा की 17 जनवरी 2014 को चाणक्यपुरी स्थित पांच सितारा होटल लीला पैलेस के सुइट नंबर 345 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौत को पहले आत्महत्या बताया गया था। लेकिन,
एक साल बाद विसरा रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की जांच के लिए एसआइटी बनाई गई। लेकिन, सवा चार साल बाद भी न तो केस सुलझ सका और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई। कांग्रेस नेता
शशि थरूर के खिलाफ सेक्शन 306 और 498 ए के तहत सुनंदा को आत्महत्या के लिए उकसाने और घरेलू हिंसा या पत्नी के साथ क्रूरता की धारा 498ए की धाराएं भी लगाई गई हैं।
केंद्र की पिछली यूपीए सरकार में राज्यमंत्री रहे
थरूर केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से सांसद हैं। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि सुनंदा की मौत ज़हर की वजह से हुई। उनके शरीर में एलज़ोलम के अंश पाए गए थे। साथ ही उनके कमरे में नींद की गोलियां भी मिली थीं। हालांकि, उनकी मौत किस ज़हर से हुई, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।
चूंकि दोनों की शादी को सिर्फ 7 साल हुए थे, इसलिए सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) की देखरेख में इस मामले की जांच शुरू की गई थी।