- Advertisement -
नाहन। आखिरकार बीजेपी को 6 दिन बाद मस्जिद पर हुए हमले की निंदा करने की याद आ ही गई। इसी के तहत बीजेपी के नेता माजरा पंचायत में पहुंचे और बैठक की। माजरा पंचायत के गांव मेलियों मस्जिद में 4 दिसंबर की रात पवित्र कुरान के पन्ने जलाए जाने की घटना की सुध लेने विधायक डॉ. राजीव बिंदल, बीजेपी जिलाध्यक्ष चौधरी सुखराम सहित अन्य नेता पहुंचे। माजरा व मिश्रवाला पंचायत के जन प्रतिनिधि और पांवटा क्षेत्र के जन प्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे। एएसपी नाहन, डीएसपी पांवटा साहिब व पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। इस मौके पर डा. बिंदल ने कहा कि मस्जिद में जो घटना हुई वह बहुत दर्दनाक है, वे इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते है। साथ ही पुलिस प्रशासन से जोर देकर कहा गया कि शीघ्र समाज विरोधी तत्वों का पर्दाफाश करे।
इस मौके पर डा. राजीव बिंदल ने डीजीपी पुलिस सुमेश गोयल से फोन पर विस्तार से बात की और कहा कि मामला अति गंभीर है, इसका हल शीघ्र निकलना चाहिए। डॉ बिंदल और सुखराम ने सीएम वीरभद्र से भी मांग की कि इस प्रकार की घटना समाज को बांटने वाली है और प्रशासन को आदेश करें ताकि इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों को शीघ्र पकड़ा जाए। बिंदल और चौधरी सुखराम ने जनता से भी अपील की कि वो प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। उधर बीजेपी जिलाध्यक्ष सुखराम ने कहा कि गुजरात चुनाव में नेताओं की ड्यू्टी लगने के कारण उन्हें यहां आने में देरी हुई।
- Advertisement -