- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में दुनिया का सबसे सस्ता एलसीडी टीवी लॉन्च कर दिया गया है। फीचर फोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी डीटल मोबाइल ऐंड एसेसरीज ने मंगलवार को यह एलसीडी टीवी पेश किया, जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। कंपनी द्वारा पेश किए गए एलसीडी टीवी की कीमत मात्र 3,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया की सबसे किफायती टीवी है।
घर घर पहुंचाना चाहते हैं टीवी
डीटल की मदर कंपनी एस. जी. कॉरपोरेट मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक योगेश भाटिया द्वारा बताया गया कि, ‘पिछले साल अगस्त में 299 रुपए का सबसे किफायती फीचर फोन उतारने के बाद हमारा प्रयास देश में किफायती स्मार्ट टीवी पेश करने का था। कंपनी ने ये टीवी देश के उन हिस्सों और उन तबकों को ध्यान में रखकर बाजार में उतारा है, जो अधिक कीमत की वजह से अब तक टीवी नहीं खरीद सके हैं।’ भटिया का कहना है कि उनका इरादा देश के घर घर में टीवी पहुंचाने का है। जिसके चलते उन्होंने इतने किफायती टीवी को लॉन्च किया है।
- Advertisement -