-
Advertisement
फर्जी लाटरी के झांसे में गंवाए डेढ़ लाख, ठगी का पता चला तो युवक ने निगला जहर
ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों के बीच कार मिलने की लाटरी के झांसे में आकर लाखों रुपए गंवा का मामला सामने आया है। दुखद यह है कि जिस युवक के साथ लाखों रुपए का धोखा हुआ उसने सुसाइड कर लिया है। मामले का पता चलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।शिमला जिला के तहत ठियोग निवासी प्रेम लाल शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले उनकी बेटी के नाम एक लेटर आया। इस लेटर में आयुर्वेद केयर प्राइवेट लिमिटेड सिक्किम लिखा था और उसके अंदर एक कूपन। इस कूपन में लकी नंबर 80830 लिखा हुआ था।
यह भी पढ़ें- हिमाचल के पांवटा में हुए सड़क हादसे में युवक-युवती की गई जान, युवती ने ली थी लिफ्ट
लेटर में एक हेल्पलाइन नंबर 9775358118 भी लिखा हुआ था। उस कूपन को जब उनके बेटे विनीत शर्मा ने स्क्रैच किया तो उसमें सोनेट कार सेकेंड प्राइज नाम से फर्जी लाटरी निकली। उन्होंने मोबाइल से उक्त पत्र में अंकित हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया। इसके बाद उस नंबर से विनीत से इनाम के तौर पर कार देने के बहाने पैसे की मांग की जाने लगी। कार मिलने के झांसे में आकर उनके बेटे विनीत ने पहले साढ़े 3 हजार, फिर 1 लाख 10 हजार 500 और 26 हजार 600 रुपए गूगल पे कर दिए। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके बेटे विनीत को जब धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो उसने जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जांच ठियोग पुलिस स्टेशन की ओर से की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।