- Advertisement -
सुंदरनगर। हिमाचल में ठगों द्वारा लोगों को नए-नए तरीकों से ठगी (Fraud) का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसा ही मामला मंडी जिला के सुंदरनगर (Sundernagar) में सामने आया है। जहां एमएलएलएम कॉलेज सुंदरनगर में भौतिक विज्ञान के सहायक प्रोफेसर के खाते से किसी अंजान व्यक्ति ने बैंक मैनेजर होने का दावा करते हुए एटीएम (ATM) और सीवीवी नंबर मांगकर खाते से 50 हजार रुपये उड़ा लिए। सहायक प्रोफेसर को जैसे ही बैंक खाते से 50 हजार रुपये निकालने का मैसेज आया तो वह तुरंत बैंक पहुंचे और देखा तो उसके बैंक खाते से 24999 की रकम दो बार निकाली गई है। वहीं, बैंक कर्मियों के सहयोग से सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) ने खाते में मौजूद लगभग 3 लाख 15 हजार रुपये की राशि को होल्ड करवा दिया गया। नहीं तो एक बड़ी ठगी के शिकार हो सकते थे। मामले को लेकर शिकायतकर्ता महेंद्र सिंह निवासी गांव व डाकघर चुरड तहसील सुंदरनगर जिला मंडी (Mandi) हिमाचल प्रदेश ने पुलिस थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज करवा दिया है। वहीं पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता महेंद्र सिंह ने कहा कि वह एमएलएसएम कॉलेज (MLSM College) में कार्यरत हैं और दो दिन पहले एक अंजान नंबर से फोन आने के बाद उनके सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दे दी गई है। उन्होंने पुलिस से उनके साथ हुई 50 हजार की ठगी को लेकर कार्रवाई करने की मांग उठाई है। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि एमएलएसएम कॉलेज में कार्यरत महेंद्र सिंह के द्वारा उनके खाते से ठगी कर 50 हजार निकालने की शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर में दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस जांच कर रही है और जल्द इसका पर्दाफाश किया जाएगा।
- Advertisement -