- Advertisement -
चंबा। लंबे समय से पुलिस (Police) को चकमा दे रहे एक आरोपी को पकड़ने में पुलिस थाना सदर की टीम को कामयाबी मिली है। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति कांगड़ा (Kangra) जिले के शाहपुर (Shahpur) क्षेत्र से था तथा 2014 के एक चेक बाउंस मामले में उद्घोषित आरोपी था। नूरपुर से गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त ख़बल गांव के 49 वर्षीय परवीन कुमार पुत्र शिव राम के रूप में हुई है। आरोपी लंबे समय से ठिकाने बदल-बदल कर पुलिस को झांसा दे रहा था। चंबा (Chamba) की सत्र अदालत ने इसे उद्घोषित घोषित किया था।
- Advertisement -