- Advertisement -
मंडी। दिल्ली का एक ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) मंडी (Mandi) में तौल-तौलकर चिट्टा (Chitta) बेचता था। पुलिस (Police) ने उसे धर दबोचा है। उसके पास से पुलिस ने 98 ग्राम चिट्टा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 8800 रुपए नकद बरामद किया है।
यह भी पढ़ें : स्वारघाट में कार से बरामद किया चूरा पोस्त, दो हिरासत में
मंडी में अब तक चिट्टे की यह सबसे बड़ी बरामदगी है। आरोपी अभी हाल में ही दिल्ली से घर लौटा है। पुलिस को सूचना थी कि गांव तमलेड़ का दिवान उर्फ काकू हेरोइन बेचने का अवैध कारोबार करता है। पुलिस ने उसके घर छापा मारा। छापे के दौरान काकू के कमरे से 98 ग्राम हेरोइन, 8880 रुपये नकद और एक इलेक्ट्रानिक तराजू भी मिला है। आरोपी पेशे से ड्राइवर है, जो दिल्ली में एक मिल्क डेयरी में काम करता है।
- Advertisement -