- Advertisement -
कांगडा। डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज अस्पताल टांडा के बाहर एक दवाई विक्रेता को कोरोना वायरस की आड में
एक मास्क के बदले 500 रूपए वसूलना मंहगा पड गया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी ग्राहक बनकर मास्क खरीदने पहुंचे थे। उन्होंने जब दवाई विक्रेता से मास्क लेने की बात कही तो उसने 105 रूपए कीमत वाले मास्क के 500 रूपए वसूल लिए। जिस पर अधिकारी ने मौके पर पुलिस को बुलाकर शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने दवाई विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस बाबत कांगडा पुलिस थाना अधिकारी जसवीर का कहना है कि उक्त दवाई विक्रेता के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं,जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान का कहना है कि उक्त दवाई विक्रेता के यहां से मास्क का सारा स्टाॅक भी जब्त कर लिया गया है। कोरोना वायरस की आड में कालाबाजारी करने के मामले में हिमाचल में ये पहली एफआईआर है।
- Advertisement -