- Advertisement -
स्पोर्ट्स डेस्क। चेन्नई से शिफ्ट हुए IPL मैच के लिए फैन्स की दीवानगी अभी कम नहीं हुई है। बता दें कि कावेरी जल विवाद के चलते चेन्नई में इस सीजन का कोई भी IPL मैच नहीं होगा। चेन्नई के सभी मैच अब पुणे में खेले जाने हैं, लेकिन फैन्स की दीवानगी पर इसका कोई प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है। टीम मैनेजमेंट ने विसल पोडू एक्सप्रेस नाम से एक स्पेशल ट्रेन बुक कराई है, जिससे फैन्स को पुणे पहुंचाया जाएगा। CSK फैन्स क्लब के सदस्य प्रभु ने बताया, “चेन्नई से मैच पुणे शिफ्ट होने के बाद हम बेहद निराश थे। हमने टीम मैनेजमेंट से डिस्काउंट में ट्रेन या फ्लाइट टिकट दिलवाने की मांग की। हमने सुझाव दिया कि हमें एक या दो कोच मुहैया कराए जाएं, लेकिन मैनेजमेंट ने इससे भी आगे बढ़कर पूरी ट्रेन ही हमारे लिए बुक करा ली। चेन्नई को अपना अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 अप्रैल को खेलना है। टीम 3 में से 2 मुकाबले जीतकर +0.103 नेट रन रेट के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। ये टीम बैन के बाद IPL में 2 साल बाद वापसी कर रही है। सभी सीजन में चेन्नई की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के ही हाथों में रही है और टीम ने 2 बार खिताब पर कब्जा भी जमाया है।
- Advertisement -