-
Advertisement
हिमाचल उपचुनावः खड़ा पत्थर में चेतन बरागटा का रोड शो, सुरेश भारद्वाज के खिलाफ लगे नारे
कोटखाई। हिमाचल में उपचुनाव के लिए जैसे ही प्रत्य़ाशियों के नामों की लिस्ट निकली वैसे ही जुब्बल- कोटखाई, फतेहपुर, अर्की में बगावत के डंका बज गया। जुब्बल-कोटखाई से स्व नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा जो इतने दिनों से प्रचार में जुटे हुए थे उनकी जगह पर टिकट नीलम सरैइक को दिया गया। ऐसे में जाहिर है गुस्सा तो फूटना ही था। गुरुवार को गुम्मा में भरे मंच में चेतन ने अपना दर्द ब्यां किया और टिकट ना मिलने पर फूट- फूट कर रो पड़े। उन्होंने जनता के समर्थन से निर्दलीय चुनाव लड़ने का भा ऐलान किया।
आज कोटखाई के खड़ापत्थर में लोगों ने चेतन के समर्थन में रैली निकाली है। इस दौरान चेतन बरागटा के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की और साथ ही मौजूदा सरकार में मंत्री सुरेश भारद्वाज के विरोध में गो बैक के नारे लगाए गए। यहां पर भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद है और बाकायदा रोड शो निकाला जा रहा है। साथ ही यहां से बीजेपी प्रत्याशी नीलम सरैइक के विरोध में भी नारेबाजी की जा रही है। चेतन बरागटा भी कुछ देर पहले खड़ा पत्थर पहुंचे। अब वे नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जुब्बल जा रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि चेतन के साथ धोखा हुआ है। थोड़ी देर में सीएम जुब्बल पहुंचने वाले हैं आज यहां पर बीजेपी प्रत्याशी नीचम सरैइक नामांकन दाखिल करेगी। आज चेतन बरागटा का जन्मदिन भी है। अगर वो नामांकन भरते हैं तो पार्टी उनके खिलाप कार्रवाई कर सकती है।